सेना में चयन से आने वाली पीढी को राष्ट्रसेवा की मिलेगी प्रेरणा- आनंद पवार
धमतरी ग्राम रावां के युवक टेमन लाल पटेल का चयन सीआरपीएफ में हुआ है,सोमवार को वह अपनी ड्यूटी जॉइन करने अपने घर से रवाना हुआ। युवा नेता आनंद पवार ने देश सेवा के लिए प्रस्थान कर रहे युवा टेमन से उसके निवास स्थान पर मिलकर उसका सम्मान किया और बधाई दी।सीआरपीएफ में जा रहे युवा टेमन लाल पटेल ने बताया कि वे पिछले 3-4 वर्षों से भारतीय सेना में जाने तैयारी कर रहे है,बचपन से ही उनकी रुचि खेलों में रही है वे क्रिकेट, फुटबॉल आदि खेल खेलते रहे है,इसके साथ-साथ वे रोज़ दौड़ने का अभ्यास करते थे,उन्होंने एसएससी जीडी की परीक्षा दिलाई जिसमें उन्हें अच्छे अंक प्राप्त हुए,इसके बाद उन्होंने अपनी फिजिकल फ़िटनेस पर पूरा ध्यान दिया,मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद उन्होंने फिजिकल एवं मेडिकल परीक्षा भी पास कर ली और उनका चयन सीआरपीएफ के लिए हुआ।युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि हमारे देश को टेमन जैसे युवाओं की आवश्यकता है जो आज के डिजिटल युग के आरामदायक जीवन को छोड़कर देश सेवा का जज़्बा रखते है,टेमन जैसे युवा समाज के युवाओं के लिए मिसाल है,एक तरफ जहाँ आजकल के युवाओं में नशे जैसा अभिशाप अपने पैर पसार रहा है,वहीं टेमन जैसे कुछ युवा इससे खुद को बचाकर अपनी ऊर्जा को देश सेवा जैसे पुनीत कार्य मे लगा रहे है।
इस दौरान टेमन के परिवारजनो सहित विक्रांत पवार,ज्ञानेश्वर चौहान,तुषार जैस,गोपालन पटेल सरपंच ग्राम पंचायत राम उप सरपंच युवराज साहू मानिक राम साहू जनपद सदस्य नामदेव राय अजय सिन्हा टिकेंद्र सिन्हा गिरवर साहू लालचंद साहू नरसिंह साहू गंगा राम साहू डाला राम साहू विरेंद्र सतनामी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।