लोहे के होर्डिंग स्टैण्ड को गैस कटर से काट चोरी कर ले जाते 3 आरोपी गिरफ्तार
चोरी के 9 छोटे बड़े लोहे के एंगल, 2 गैस टंकी,गैस कटर मशीन एवं प्रयुक्त वाहन टाटा एस किया गया बरामद
कल शाम करीबन 5 बजे ग्राम राकाडीह मधुबन धाम रोड किनारे लगे लोहे के फ्लैक्स होल्डिंग स्टैण्ड को आरोपीगण द्वारा गैस कटर की सहायता से काट कर चोरी कर वाहन में भरकर ले जाते पकड़े जाने से थाना मगरलोड में धारा 303 (2), 3 (5) बी.एन.एस. कायम कर आरोपीगणों से पूछताछ कर मेमोरेण्डम लिया गया, जिसमें आरोपीगणों द्वारा ग्राम राकाडीह मधुबन धाम रोड किनारे लगे लोहे के फ्लैक्स होल्डिंग स्टैण्ड को गैस कटर से काटकर चोरी करना स्वीकार करते हुये चोरी किये 9 नग छोटे बड़े लोहे के एंगल, दो नग गैस टंकी एंव गैस कटर मशीन एंव घटना में प्रयुक्त वाहन को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। पकड़े गए आरोपियों में अग्निदव उर्फ देवा भारद्वाज पिता शम्भू भारद्वाज 35 वर्ष वार्ड नं. 16 सोमवारी बाजार नवापारा, राहुल राजभर पिता राजकुमार राजभर 25 वर्ष ग्राम वालीपुर थाना देवगांव जिला आजमगढ़ उ.प्र. हाल बैधनाथपारा रायपुर,हिलेश साहू पिता यादराम साहू 18 वर्ष 5 दिन वार्ड नं. 21 शीतलापारा नवापारा थाना गोबरा शामिल हैं.संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरीक्षक राजेश जगत, प्रआर. जैतराम जोगी, आरक्षक शंकरलाल आरदा, गोविंदा घृतलहरे, विमल पटेल, गिरधारी निषाद, अजय गिरी का योगदान रहा।