सामूहिक कन्या विवाह आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों के लिए सुनहरा अवसर साबित हों रहा है- ओंकार साहू
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित शहीद वीर नारायण सामुदायिक भवन सामूहिक विवाह में शिरकत किये.नव दंपत्या जोड़ो को धमतरी विधायक ओंकार साहू नें सुखमय वैवाहिक जीवन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किये |विधायक ओंकार साहू नें कहा कि इस सामूहिक कन्या विवाह के जरिये छत्तीसगढ़ के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं के विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कि जाती है। ताकि हमारे आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों को विवाह करने में कोई दिक्कत ना आए और हमारे बेटियों को एक अच्छा जीवन साथी सादगी पूर्ण जीवन व्यतीत करने के लिए मिल जाए | धमतरी विधायक ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि सामूहिक कन्या विवाह योजना के माध्यम से सरकार द्वारा 50000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाता हैं । जिससे की कन्याओं का विवाह कराया जा सके। धमतरी विधायक ने बताया कि छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता हैं जिससे कि सादगीपूर्ण विवाह को बढ़ावा मिले साथ ही साथ नागरिकों के सामाजिक स्थिति में सुधार आए,सामूहिक विवाह को प्रोत्साहन मिले,एवं विवाह में दहेज के लेनदेन को रोकथाम भी मिले | धमतरी विधायक ओंकार साहू चाहते हैं कि क्षेत्र में इस तरह के सामूहिक विवाह का आयोजन महिला बाल विकास विभाग, सभी सामाजिक संगठनों द्वारा होता रहे | ताकि सभी समाज के जरिए सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन हों और लोगों में समानता का भाव निर्मित हो | साथ में नवदांपत्य जोड़ों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें सम्मानित किया जाए | इस सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू , सिहावा विधायक अंबिका मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, धमतरी नगर निगम के महापौर विजय देवांगन,पार्षद श्री मति नीलू पवार,महिला बाल विकास के अधिकारियों एवं नव दांपत्य जोड़ों के साथ-साथ उनके परिवार जनों की भी उपस्थिति रही | नवदांपत्य जोड़ों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें सम्मानित किया |