Uncategorized
विधायक ने की रेत परिवहन करने वाले गाडिय़ों की जांच
धमतरी। जिले में रेत के अवैध खनन परिवहन की लगातार शिकायते मिल रही है। जिस पर संज्ञान लेते हुए विधायक ओंकार साहू ने कार्यकर्ताओं के साथ आमदी नगर पंचायत के पास गुजर रही रेत भरी गाडिय़ों को रुकवाकर उनके रायल्टी की जांच की गई। जिनमें कई गाडिय़ो में रॉयल्टी नहीं मिली। और परिवहन अवैध बताया गया। जिसके पश्चात उन्होने रेत भरी गाडिय़ों को रोके रखा। इसके पश्चात नियम विरुद्ध खनन परिवहन पर खनिज विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। इस दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन भी उनके साथ रहे।