डीजीपी व एडीजी ने कॉलर बैच लगाकर आईपीएस प्रशांत ठाकुर को दी पदोन्नति
भारतीय पुलिस सेवा के आवंटन वर्ष से 13 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर प्रदान किया गया मैट्रिक्स लेवल 13 वेतनमान
लगभग 25 महीनो तक रहे धमतरी एसपी, दिया बेहतर पुलिसिंग को अंजाम
धमतरी। राज्य सरकार द्वारा 16 फरवरी को भारतीय पुलिस सेवा के आवंटन वर्ष 2011 अधिकारियों को आवंटन वर्ष से 13 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर मैट्रिक्स लेवल 13 वेतनमान प्रदान किया गया है। जिसके तहत राज्य के 8 पुलिस अधिकारी जो कि भारतीय पुलिस सेवा के 2011 बेच के अधिकारी उन्हें यह वेतन प्रदान किया गया है। जिनमें पूर्व धमतरी एसपी व वर्तमान सेनानी, पांचवी वाहिनी छसबल जगदलपुर प्रशांत ठाकुर को डीजीपी अशोक जुनेजा व एडीजी हिमांशु गुप्ता द्वारा कॉलर बैच लगाकर पदोन्नति दी गई। उल्लेखनीय है कि प्रशांत ठाकुर लगभग दो साल एक महीने तक धमतरी एसपी के पद पर पदस्थ रहे। इस दौरान उन्होने जिले में अपराधों के रोकथाम, निराकरण के दिशा में सराहनीय कार्य किये। उनका कार्यकाल काफी सफल माना जाता है। श्री ठाकुर अपराधियों के लिए सख्त व जनता के लिए सौम्य व्यवहार के लिए जाने जाते है। उन्होने जिले में पुलिसिंग को बेहतर बनाने कई प्रयास किये। जिनमें उन्हे सफलता मिली जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा तस्करी पर रोक लागने में काफी हद तक सफल रहे। उनके कार्यकाल के दौरान जिले में नक्सली घटनाओं में काफी हद तक कमी आई। उनका कार्यकाल स्वच्छ व निर्विवाद रहा। जिलेवासियो एसपी द्वारा कानून व्यवस्था मे ंसुधार, अपराधो के रोकथाम, समाजिक बुराईयों पर रोकथाम, गंभीर अपराधो पर पुलिस की बेहतर कार्रवाई, नक्सल मामले में सफलता सहित अन्य कार्यो को लेकर उनके कार्यकाल को याद किया जाता है।