शक्ति वंदन योजना महिला सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा : रंजना साहू
शक्ति वंदन अभियान तहत जनपद पंचायत धमतरी में महिला स्वसहायता समूहों एवं एनजीओ से संवाद कार्यक्रम में शामिल हुई पूर्व विधायक
धमतरी। शक्ति वंदन अभियान तहत जनपद पंचायत धमतरी में महिला स्वसहायता समूहों एवं एन जी ओ से संवाद कार्यक्रम में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर बनाने सभी क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी की योजनाएं कार्यक्रमों से शक्ति वंदन योजना प्रदेश सह संयोजक एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने विस्तृत चर्चा किए एवं बताया कि भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी शक्ति वंदन योजना अभियान के तहत देशभर में 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को विकसित भारत के संकल्प से जोडऩे का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री मोदी की विकसित भारत की परिकल्पना महिला सशक्तिकरण से पूर्ण होगा, इसके लिए मातृशक्तियों के विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित किए हैं। श्रीमती साहू ने उपस्थित आम जनों को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किए, एवं योजनाओं की जानकारी में बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा शक्ति वंदन योजना के साथ साथ मातृ वंदना योजना, उज्ज्वला योजना , फ्री सिलाई मशीन योजना , फ्री आटा चक्की योजना , मातृत्व वन्दना योजना , सखी झ्र वन स्टॉप सेंटर योजना , प्रधान मंत्री समर्थ योजना व छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा महतारी वंदन योजना, मिनीमाता महतारी जतन योजना, महिला समृद्धि योजना (एमएसवाई), छत्तीसगढ़ धन लक्ष्मी योजना जैसी अनेक योजनाएं संचालित है जिसका लाभ सभी हितग्राहियों को मिलें।
इस कार्यक्रम में जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु विभागीय अधिकारियों द्वारा आवश्यक जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के तहत श्रीमती साहू ने महिला सशक्तिकरण के लिए योगदान दे रहे हैं मातृ शक्तियों को श्रीफल भेंटकर सम्मान किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष हेमलता शर्मा, जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रकला पटेल, महिला मोर्चा महामंत्री मोनिका देवांगन, शहर मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष रितिका यादव, जनपद सदस्य रुपाली ध्रुव, लता सोनी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रहे।