Uncategorized
दुष्यंत घोरपड़े, नवीन जाचक ने भोयना स्कूल में बच्चों के भोजन के लिए प्रदान की थाली
धमतरी। छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के उपलक्ष पर शासकीय माध्यमिक शाला भोयना में दुष्यंत घोरपड़े, नवीन जाचक द्वारा बच्चों के भोजन के लिए थाली भेंट किया गया। इस दौरान स्कूल के शिक्षक तरुलता सिन्हा, अन्नपूर्णा साहू, नूतेश साहू सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।