निगम के फिल्टर प्लांट और सभी ओवरहेड टैंकों की सफाई का कार्य हुआ पूर्ण
धमतरी – पिछले 6 दिनों से जारी निगम के फिल्टर प्लांट और ओवरहेड टैंकों की सफाई का कार्य शनिवार को पूर्ण हो गया है। नगर पालिक निगम के जल विभाग में पिछले माह जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी के द्वारा बैठक लेकर विभिन्न एजेंडों पर चर्चा किया गया था, जिसमे शहर के सभी ओवरहेड टैंकों तथा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई कराने का निर्णय लिया गया था। निगम ने उक्त निर्णय पर अमल करते हुए शहर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु नगर निगम के फिल्टर प्लांट एवं शहर के सभी ओवरहेड टैंकों की सफाई हेतु बेहतर रूपरेखा बनाकर काम किया। जल विभाग के अधिकारियो और कर्मचारियों की कार्य कुशलता से समय पर सफाई का कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ किया गया। रायपुर से ठेकेदार के माध्यम से एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई थी, निगम के इंजिनियर की निगरानी पर सफाई कार्य किया गया, जिसका बेहतरीन परिणाम सामने आया कि अच्छे से सफाई कार्य हुआ वही इस दौरान गर्मी में भी पेयजल व्यवस्था में शहर वासियों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। जहां के विशाल ओवरहेड टैंक की सफाई हुआ वहां पार्षद और जनता द्वारा जानकारी मिलते नगर निगम द्वारा टैंकर से सप्लाई और प्रभावित क्षेत्र में शाम को कम समय पेयजल उपलब्ध कराया गया। जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने निरीक्षण करने के साथ ही दिशा निर्देश देकर सफाई कार्य के दौरान आम जनता को परेशानी न हो इसका ख्याल रखने कहा था, निगम की टीम जुटी रही जिससे व्यवस्था बेहतर रही। जल अधीक्षक महेंद्र जगत के अगुवाई पर इंजिनियर कामता प्रसाद नागेंद्र, लोमस देवांगन के नेतृत्व में मंगलू निर्मलकर, रघुबीर ठाकुर,स्वाद गुल खान,पहेलाद मंडावी, पुनराद और कर्मचारियों द्वारा एवं शहर की सभी विशाल ओवर हैंड टैंक ठेकेदार के द्वारा वैज्ञानिक पद्धति से आज सफाई कार्य सम्पन्न हुआ।