सदर उत्तर वार्ड में मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आज पार्टी का स्थापना दिवस सदर उत्तर वार्ड में मनाया गया जिसमे शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू द्वारा कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी सुशासन,विकास,लोककल्याण और सर्व जन हिताय – सर्व जन सुखाय को आधार बनाकर ‘राष्ट्र निर्माण’ के लिए समर्पित है. भारतीय जनता पार्टी के 45वें ‘स्थापना दिवस’ पर बधाई एवं शुभकामनाएँ। इस अवसर पर शहर मंडल महामंत्री नीलेश लुनिया ने कहा कि पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पद चिन्हों पर चलते हुए आज यहां पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। आज नरेंद्र मोदी द्वारा देश के गरीब वर्ग के लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना, आयुष्मान कार्ड योजना ,विश्वकर्म योजना एवं अनेक प्रकार की योजनाओं को चला करके 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा के ऊपर लेकर आया है । 80 करोड़ लोगों को लगातार मुफ्त अनाज दिया जा रहा है ।मंडल अध्यक्ष अखिलेश सोनकर ने कहा कि आज बीजेपी की उन सभी महान विभूतियों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने वर्षों की अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और त्याग से पार्टी को सींचकर इस ऊंचाई तक पहुंचाया है. मैं आज पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी देश की सबसे पसंदीदा पार्टी है, जो ‘राष्ट्र प्रथम’ के मंत्र के साथ जन-जन की सेवा में जुटी है ।