जिला क्रिकेट टीम में चयन हेतु होगा ट्रायल
धमतरी। छत्तीसगढ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा सत्र वर्ष 24-25 हेतु विभिन्न आयुवर्गो हेतु जिला क्रिकेट टीम चयन तारीख की घोषणा जिला क्रिकेट संघ द्वारा किया गया है। चयन प्रक्रिया धमतरी स्थित पी. जी. कालेज क्रिकेट स्टेडियम जोधापुर में सम्पन्न होगी। अंडर-14 ट्रायल 4 अगस्त, अंडर-16 ट्रायल 11 अगस्त, अंडर-19 ट्रायल 18 अगस्त, अंडर-23 ट्रायल 25 अगस्त, सीनियर, ट्रायल 25 अगस्त को होगा। चयन प्रक्रिया में शामिल होने वाले खिलाडियों को डिजीटल, मैनुअल जन्म प्रमाणपत्र, पीवीसी आधारकार्ड (वर्तमान फोटो के साथ), जिले का मूलनिवास प्रमाण पत्र तथा वर्तमान का पासपोर्ट साईज कलर फोटो लाना अनिवार्य है । खिलाडियों को क्रिकेट किट (सफेद ड्रेस) में उपस्थित होना अनिवार्य है । जिन खिलाडियों के अभिभावक (माता-पिता, स्वयं खिलाडी) यदि सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं तो कम से कम उस जिला में उनका कार्यकाल 6 माह का पूर्ण होना अनिवार्य है । तभी वह चयन प्रक्रिया में भाग ले सकता है । धमतरी जिला में निवासरत विभिन्न आयुवर्गो के क्रिकेट खिलाडियों का पंजीयन प्रारंभ है । यदि कोई खिलाडी किसी कारणवश वर्तमान में पंजीयन कराने में असमर्थ है तो वह खिलाडी ट्रायल दिनांक को पंजीयन करा सकता है । ट्रायल दिनांक को मौसम खराब होने की स्थिति में चयन प्रक्रिया संबधंी जानकारी निम्ना मोबाईल नंबर 7999366500, 7000169343 पर ली जा सकती है। उक्त जानकारी सकुश गुप्ता सहसचिव धमतरी जिला क्रिकेट संघ ने दी है।