जालमपुर, कोष्टापारा वार्डवासियों द्वारा कारगिल दिवस पर किया किया पौधरोपण
धमतरी। रामभक्त शिवभक्त समूह जालमपुर कोष्टापारा वार्ड वासियों द्वारा एक पेड़ देश के नाम, एक पेड़ माँ के नाम, कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सभी प्रकार के फलदार छायादार फूलदार और औषधीय गुण से भरपूर पौधो का रोपण सामूहिक रूप से जनकल्याण के उद्देश्य से किया गया.कार्यक्रम में सहयोग करने पहुंचे पटेल समाज के जिला सचिव दिलीप पटेल ने कहा कि कोष्टापारा जालमपुर के युवा साथियों ने जो वृक्षारोपण का बीड़ा उठाया हैं बहुत ही प्रशंशनीय हैं आज हम सब को इस प्रकार के कार्यो में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिये साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिये जिससे हमारे आस पास का वातावरण संतुलित हो सके.
इस अभियान में प्रमुख रूप से वार्ड के मायाराम साहू संरक्षक, हमारे वृक्षारोपण अभियान के मुख्य सूत्रधार दिलीप साहू, राजेश लोधी, संजय देवांगन, रोहित देवांगन, विजय देवांगन, रमेश वर्मा, विष्णु सिन्हा, हरिराम लोधी, देवेंद्र देवांगन, अनूप यादव, लक्ष्मी पटेल, संत साहू, आरव यादव, सचिन देवांगन, टीकाराम देवांगन, तुलसी धीमर, शिव धीमर, बहूर वर्मा, राजेश गौड़, हर्ष व्यास देवांगन, राजेंद्र पटेल, रोशन पटेल, पूनम निर्मलकर,अन्नू पटेल, रामू यादव, पुस्पेंद्र साहू,भगवती देवांगन सुशीला हिरवानी, पूर्णिमा यादव, सीमा सिन्हा, पुष्पा यादव दिलीप पटेल जिला सचिव पटेल समाज, प्रकाश सिन्हा पार्षद, नील पटेल पूर्व पार्षद, संजय डागोर पार्षद, राही नारायण यादव पार्षद, श्रीमति चंद्रकला पटेल पूर्व पार्षद, श्रीमति ज्योति वाल्मीकि पार्षद, टीकाराम देवांगन, प्रकाश देवांगन, एवं वार्ड वासी बड़ी संख्या में वृक्षारोपण अभियान में अपना योगदान दिए.