Uncategorized
नगरी पुलिस द्वारा धमतरी से नगरी मार्ग पर गिरे विशालकाय पेड़ को मौके पर पहुंचकर थाना स्टॉफ एवं फॉरेस्ट की मदद से हटाने का कार्य जारी
धमतरी पुलिस नगरी थाना द्वारा डोंगरडुला के पास में धमतरी से नगरी मुख्य सड़क मार्ग में में एक विशालकाय पेड़ गिर गया है जिसे नगरी थाना स्टॉफ द्वारा मौके पर पहुंचकर हटाने का कार्य की जा रही है।मौके पर एसडीओपी. नगरी,थाना प्रभारी नगरी एवं थाना स्टॉफ एवं फॉरेस्ट विभाग के स्टॉफ उपस्थित हैं