बीएनडी काँवरिया संघ के 26 काँवरिया सुल्तान गंज रवाना
बाबा बैधनाथ धाम में जल अर्पण कर करेंगे क्षेत्र की खुशहाली की कामना
नगरी- धमतरी और भिलाई के संयुक्त कांवरियों का दल बीएनडी काँवरिया संघ के 26 कांवरियों का दल सावन मास में सुल्तानगंज ( बिहार ) के लिए रवाना हुए।सुल्तान गंज से उत्तरवाहिनी गंगा मैय्या से जल उठाकर झारखंड के ( देवघर ) स्थित बाबा बैधनाथ धाम में जल अर्पण कर क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना करेंगे।काँवरिया साथियों ने बताया कि सुल्तानगंज से देवघर की 120 किमी की पैदल यात्रा कर 26 साथी क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना करेंगे।काँवरिया दल के सबसे प्रमुख सन्दन कुमार सिंह,विनोद गिरी, निशु चन्द्राकर ने बताया कि ये सभी कांवरिये विगत कई वर्षों से बाबा धाम की पदयात्रा कर रहे है।इस वर्ष इस दल में 26 सदस्य शामिल है। 28 जुलाई को ये सभी कांवरिये सुल्तानगंज से उत्तर माँ गंगा वाहिनी का पावन जल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे जिसमें काँवरिया साथी युवराज शर्मा,प्रदीप पांडेय,राजेश चंद्राकर ,हेमंत सिन्हा,बाबा ठाकुर, लक्ष्मी साहू ,कुमार नायर,परमेश्वर साहू,आशीष बँगानी,विनय सिंह,
सागर तिवारी,नरेंद्र साहू
सुनील निर्मलकर,अतिश देवांगन,निक्कू दीवान , आदित्य ठाकुर, तुमेश साहू, इन्दु साहू , केदार साहू, नारायण दुबे, ललित यादव, पुष्पेंद्र कुमार, जनेंद्र शर्मा आदि शामिल है।