पुरानी ट्रायसिकल से परेशान द्वियांग शिव नवरंग को पार्षद हाशमी के प्रयासों से नई ट्रायसिकल मिली
शिव नवरंग ने पार्षद हाशमी के घर पहुंचकर श्रीफल भेंटकर आभार व्यक्त किया
धमतरी – नवागांव वार्ड में रहने वाला द्वियाँग शिव नवरंग जो अपनी खटारा हो चुकी पुरानी ट्रायसिकल से बहुत परेशान था, उसे चलाने में बहुत ताकत लगता था और आए दिन टायर, पैडल और चक्का बदलना पड़ता था। दिव्यांग ने अपनी पीड़ा को पार्षद अवैश हाशमी को बताया। पार्षद ने कलेक्टर से मुलाकात करवाए, तत्काल कार्यवाही हुई और शिवकुमार नवरंग को नया ट्रायसिकल मिला। कलेक्ट्रेट से घर की लगभग पांच किलोमीटर की दूरी को देखते हुए पार्षद हाशमी और उसके साथी ने गाड़ी से सहारा देखते हुए धीरे धीरे लेकर आए। शिव कुमार नवरंग को नया ट्रायसिकल मिलने पर पार्षद हाशमी के घर पहुंचकर उनकी अम्मी पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा जफर हाशमी को श्रीफल भेंट किया और कलेक्टर एवं छ ग शासन का और महापौर विजय देवांगन सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त विनय कुमार पोयम और पार्षद अवैश हाशमी का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।वार्डवासी उपस्थित थे।