एजेंसियों में ई केवायसी जारी, लगभग 60 फीसदी उपभोक्ताओं ने ही कराया है ई-केवायसी
31 मार्च तक ई केवायसी कराने का समय किया गया था निर्धारित
धमतरी । गैस एजेन्सियों द्वारा उपभोक्ताओं का ई-केवायसी कार्य किया जा रहा है। शुरुआती दौर में इसके लिए काफी भीड़ जुटी। इससे 60 फीसदी लोगो का केवायसी कार्य पूर्ण हो चुका है। मिली जानकारी के अनुसार अभी भी करीब चालीस फीसदी उपभोक्ताओं ने केवायसी नही कराया है। यदि तय तिथि के अंदर उक्त कार्य नहीं किया तो उन्हें कनेक्शन बंद होने सहित अन्य परेशानी उठानी पड़ सकती है। ऐसी सूचना दी गई थी। इसके लिए गैस कंपनियों द्वारा 31 मार्च तक अंतिम तिथि बताई गई थी, लेकिन बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं का ई केवायसी समय सीमा के भीतर नहीं होने पाने के कारण वर्तमान में भी ई केवायसी एंजेसियों में जारी है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में करीब 2 लाख से भी अधिक गैस कनेक्शनधारी है। इन्हें केवायसी कराना है। क्योकि उक्त कार्य कराने पर ही सरकार से मिलने वाली गैस की सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के खाते में आएगी। केवायसी कार्य कराने में उज्जवला योजना हितग्राही आगे चल रहे है। बता दे कि कार्यालीन समय में उपभोक्ता गैस एंजेसी में उपस्थित होकर ई केवायसी करा सकते है। इसके लिए कनेक्शनधारी को स्वयं उपस्थित होना होगा। उनके अंगूठे के बायोमेट्रिक से ई केवायसी सम्पन्न होगा। इसके लिए उपभोक्ता को गैस उपभोक्ता कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की कॉपी लाना होगा। ऐसे में जल्द से जल्द सभी उपभोक्ता ई केवायसी कराकर असुविधा से बचने की अपील गैस एजेंसी संचालकों द्वारा की जा रही है। बता दे कि ई केवायसी उज्वल्ला योजना अन्तर्गत गैस कनेक्शनधारियों एवं सामान्य घरेलु गैस कनेक्शनधारियों जिन्हें सब्सिडी मिलती है उनके लिए है। उल्लेखनीय है कि धमतरी शहर में 4 एलपीजी डीलर है जिनमें लगभग 80 से 85 हजार उपभोक्ता है। इसी प्रकार जिले में 14 डीलर है।