निगम द्वारा की गई जाम नाली की सफाई, सोरिद वार्डवासियों को बदहाल निकासी व्यवस्था से मिली राहत
धमतरी। गत दिनों हुए बारिश से अचानक नाली जाम हो गई। इससे सोरिदवार्ड के लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वार्डवासियों ने बताया कि शहर के पानी की निकासी सोरिद वार्ड स्थित नाला के माध्यम से भी होती है। दो दिन पूर्व हुए बारिश से सड़क किनारे स्थित एक हास्पिटल से गुजर नाली अचानक जाम हो गई। इससे वहां आसपास निवासरत कई लोगो के घरों एवं आंगन में पानी भर गया। इससे उन्हें घर से निकलने सहित आने जाने में कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा था। इस समस्या से निगम को अवगत कराया गया। निगम स्वास्थ्य अमला द्वारा जेसीबी के माध्यम से नाली के उपर बनाये गये स्लैब को तोड़कर नाली में फंसे कचरा एवं मलबा को दो दिन तक गंभीरता पूर्वक साफ किया गया। तब कही जाकर जाम क्लियर हुआ। निगम स्वास्थ्य अधिकारी मो. शेर खान ने बताया कि कुछ लोगो द्वारा कचरे को नाली में डाल दिया जाता है। इससे जाम की स्थिति बनती है। इसे ध्यान में रख उन्होंने नाली में किसी भी तरह के कचरा न डाल सहयोग करने की अपील की है।