आदि अनन्त है भगवान शिव की महिमा : पं. हरिशरण वैष्णव जी
भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से भक्तों की झोली सदैव भरी होती है : रंजना साहू
धमतरी। श्री बोल बम कांवरिया संघ के द्वारा धमतरी इतवारी बाजार में विराजमान बुढ़ेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में चल रहे शिवमहापुराण कथा श्रवण करने विधायक रंजना डीपेंद्र साहू पहुंची। विधायक ने व्यासपीठ का आशीर्वाद लिए और महाराज जी को साल श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद लिए। कथावाचक पुज्य श्री हरिशरण वैष्णव जी महाराज द्वारा श्रावन मास के पावन अवसर पर शिवमहापुराण कथा बखान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आदि अनन्त है भगवान शिव की महिमा , इस सृष्टि के निर्माता ब्रह्मा देव है तो उसे पालनहार श्री हरि विष्णु और संहार कर्ता भगवान भोलेनाथ है। इस पावन अवसर में कथा रसपान उपरांत भगवान महादेव की आरती करने का सौभाग्य समस्त श्रोताओं को मिला, विधायक रंजना साहू ने भगवान बुढ़ेश्वर महादेव की पूजा अर्चना किए और शिव महापुराण कथा स्थल में महाआरती में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि जितना ज्ञान प्रभु के आशीर्वाद से जहां मिले उसे अपने झोली में समेटने का प्रयत्न करते हैं। भगवान शिव अवघटदानी है, जो भक्त के दुख को हरकर उनकी झोली में खुशियां भर देते हैं। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि ऊं नम: शिवाय बोलने मात्र से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं, ऊं में आस्था, विश्वास, भक्ति, शक्ति और सारा संसार विद्यमान है।