Uncategorized

नूतन स्कूल में हुआ री यूनियन कार्यक्रम,25 वर्षों बाद पूर्व छात्र अपने शिक्षकों एवं साथियों से मिलकर हुए गदगद

1998-99 12th साइंस बैच के पूर्व विद्यार्थियों द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन

नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में 25 मई शनिवार के दिन कुछ अलग ही नजारा सामने आया। 1998-99 12 वी साइंस बैच के सभी पूर्व छात्र निर्धारित समय से पहले स्कूल पहुंचे और एक दूसरे से बड़ी ही आत्मीय से मिले। कोई अपनी पुरानी कक्षा देख रहा था, तो कोई सीट, कोई गुजरे हुए पल को याद करके आनंदित हो रहा था। मौका था 1998-99 12 वी साइंस बैच री यूनियन कार्यक्रम का, जिसमें देश के विभिन्न कोने के साथ-साथ विदेश से भी स्कूल के पूर्व छात्र शामिल हुए। स्कूल के दिनों में सभी छात्रों के 20-25 दोस्त रहे होंगे, लेकिन समय के साथ-साथ इन दोस्तों की संख्या घटती ही चली जाती है और अंत में 4-5 लोग ही एक दूसरे से संपर्क बनाए रखते हैं।री-यूनियन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों व शिक्षकों के आगमन पर बैंड बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया। फिर मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना की गई। जिस तरह से स्कूली दिनों में घंटी बजाने के बाद प्रार्थना, फिर कक्षा में विद्यार्थियों का अटेंडेंस लिया जाता है वैसे ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कक्षा 12 वी बी में सभी अतिथियों, शिक्षक गणों एवं पूर्व विद्यार्थियों के बैठने के बाद सभी विद्यार्थियों का अटेंडेंस नूतन स्कूल के प्राचार्य एस सी ख्रिस्टी सर द्वारा ली गई। इसी बीच आदर्श शिक्षण समिति के पदाधिकारी गण निर्मल बरड़िया,मनोज सोनी, रामलखन गजेंद्र व प्रकाश गोलछा विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जिनका स्वागत व सम्मान री यूनियन में सम्मिलित विद्यार्थियों द्वारा किया गया। तदुपरांत कुछ वरिष्ठ शिक्षक व छात्र जो अब हमारे बीच नहीं रहें, उन्हें नमन करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए गुरु वंदना की गई, तदुपरांत उपस्थित सभी पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा अपना विस्तृत परिचय दिया गया। इस दौरान बीच-बीच में शेर-ओ-शायरी, कविता आदि से समां बांधा गया। स्कूल में जैसे कुछ पीरियड्स के बाद रिशेष होती थी, वैसे ही भोजनावकाश हुआ। स्कूल के भृत्य मोहन व भारत के द्वारा घंटी बजाये जाने पर सभी लोगों ने दोपहर स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।कार्यक्रम को पुनः आगे बढ़ाते हुए विशिष्ट अतिथियों एवं सभी शिक्षक गणों को गुलदस्ता शाॅल,श्रीफल, पेन, स्मृति चिन्ह व की-रिंग देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सभी शिक्षकों ने आशीर्वचन स्वरूप उपस्थित पूर्व छात्रों को अपनी शुभकामनाएं, बधाईयां दी, ऐसे ही सत्मार्ग पर चलते रहने तथा ईमानदारी से अपने कर्तव्य पर निर्वहन करते हुए माता-पिता की सेवा व बच्चों को अच्छे संस्कार देने निर्देशित किया। स्कूल के प्राचार्य श्री ख्रिस्टी सर ने गणित के माध्यम से जीवन का गूढ़ रहस्य बताया, वहीं श्री ठाकुर सर ने बढ़ती उम्र को ध्यान में रखते हुए अपनी दिनचर्या में योगाभ्यास, व्यायाम को शामिल करने का महत्व बताया। इसी प्रकार सभी शिक्षकों गजेंद्र सर, पांडेय सर, आर के साहू सर, श्रीवास सर, आशा मैडम, मोहिनी मैडम, घोरपड़े मैडम, शर्मा सर, गायकवाड सर ने बारी-बारी से उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित किया।कार्यक्रम के अंतिम चरण में ग्रुप फोटो के पश्चात उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ससम्मान पैर छूकर विदाई दी गई। कार्यक्रम में मंच का संचालन शिखर अग्रवाल, पूनम चौहान ने किया, तो वहीं भागेश कांकरिया, तृप्ति, डायमंड व बलराम जोशी ने अपनी कविताओं से समां बांधा। कार्यक्रम के दौरान मीडिया का भी भरपूर सहयोग मिला।स्कूल में रीयूनियन कार्यक्रम में आदर्श शिक्षण समिति धमतरी के अध्यक्ष निर्मल बरड़िया उपाध्यक्ष मनोज सोनी, सचिव राम लखन गजेंद्र, कोषाध्यक्ष प्रकाश गोलछा, नूतन स्कूल के प्राचार्य एस सी ख्रिस्टी, वरिष्ठ शिक्षकगण एच एस ठाकुर, घनश्याम शर्मा, श्रीमती सीमा घोरपडे, सहायक शिक्षक संजय साहू, सेवानिवृत हो चुके शिक्षकगण एस एल गजेंद्र, आर आर श्रीवास,बी पी पांडेय, आर के साहू, सुश्री आशा शर्मा, गायकवाड, भृत्य मोहन भैया, गणेश भैया, निर्मला दीदी व 1998-99 12 वी साइंस ग्रुप के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।रीयूनियन कार्यक्रम के अगले चरण में आधे घंटे का ब्रेक लेने के बाद पुनः सभी पूर्व विद्यार्थी बस्तर रोड स्थित पुट्टू वेज रेस्टोरेंट में मिले, जहां लाइव म्यूजिक, डांस, ग्रुप फोटो के साथ-साथ कई प्रकार के इवेंट में पार्टिसिपेट किया और खूब आनंद लिया। सभी के चेहरे में अपने पुराने दोस्तों से मिलने की खुशी देखते ही बनती थी और सभी ने आगामी वर्ष में पुनः कार्यक्रम करने की आज रखते हुए नम आंखों से एक दूसरे से विदा हुए।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!