Uncategorized
छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम 7 जून को होगा गांधी मैदान में
धमतरी- पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर के गांधी मैदान में 7 जून को छत्तीसगढ़ के सुपर स्टारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण समिति धमतरी की ओर से आयोजित है। आयोजन समिति के सत्यवान यादव, लक्ष्मण साहू, कोमल संभाकर, गगन कुंभकार, प्रवीण साहू ने बताया कि रात 8 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में लोक गायिका कंचन जोशी, तीजन पटेल, छत्तीसगढ़ी फिल्मी हास्य कलाकार संजय महानंद, संतोष निषाद, लोक गायक पंडित विवेक शर्मा की प्रस्तुति होगी। राग रंग कला मंच की विशेष प्रस्तुति होगी। उन्होंने शहरवासियों से कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है। कार्यक्रम की तैयारी में पार्षद श्यामा साहू, प्रतीक सोनी, जीआर ज्वाला, भूषण पटेल आदि जुटे हुए हैं.