भीषण गर्मी से यात्री हो रहे बेहाल
न सफर में न बसों के इंतजार के दौरान बस स्टैण्ड में गर्मी से मिल रही राहत
लांग रुट पर चलने वाली एसी बसों से भी नहीं मिल रही गर्मी से मुक्ति
धमतरी । इस बार गर्मी पिछले कई सालों का रिकार्ड तोड़ रही है। सूर्य अपना रौद्र रुप दिखा रहा है। जिसमें जनजीवन प्रभावित है। नौतपा के साथ ही गर्मी और उमस में और वृद्धि हो रही है। ऐसे में लोग दोपहर को घरो से बाहर निकलने से परहेज कर रहे है। फिर भी यदि आवश्यक कार्यो से निकलना पड़े तो गर्मी से झुलस रहे है। ऐसी गर्मी में सफर करना मुश्किल काम हो गया है। जो सफर आसानी से कट जाता था वह अब बेचैनी और परेशानी का कारण बन रहा है। बता दे कि धमतरी बस स्टैण्ड में रोजाना 250-300 का आवागमन होता है। धमतरी से हजारों यात्री रोजाना सफर करते है। यहां से रायपुर, दुर्ग भिलाई, गरियाबंद, नगरी, सिहावा , राजनांदगांव, बस्तर, भानूप्रतापपुर, अंतागढ़, भखारा, मगरलोड आदि स्थानों के लिए बसों का संचालन होता है। इस भीषण गर्मी में यात्रियों की अपेक्षाकृत कम बताई जा रही है। धमतरी से चलने वाली बसों में सिर्फ रायपुर बस्तर रुट की कुछ बसे एसी वाली है। बाकी रुट की बसों में एसी की सुविधा नहीं है। इससे स्पष्ट है कि ज्यादातर यात्री बिना एसी के बसों में सफर कर रहे है। सुबह धूप खिलते ही हवा गर्म हो रही है। उमस से लोग पहले से ही परेशान है। ऐसे में भीषण गर्मी में गर्म हवाओं के थपेड़ो के बीच सफर बेहाल कर रहा है। विशेषकर छोटे बच्चों और बुजुर्गो को दोपहर के सफर में ज्यादा परेशानी हो रही है। जिन बसों में एसी की सुविधा है उनमें सफर के दौरान कुछ हद तक गर्मी से राहत तो मिल रही है। लेकिन पूरी तरह गर्मी से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। यात्री खिलावन साहू, गोपीचंद सिन्हा, सुमित्रा मानिकपुरी ने बताया कि बसो में सफर के दौरान गर्मी व पसीने से तरबतर हो रहे है। बस स्टैण्ड में भी गर्मी से राहत की कोई व्यवस्था नहीं है। इसलिए बसों में सफर के पूर्व ही यात्री गर्मी से बेहाल रहते है।
सुबह व रात में सफर को तवज्जो
कुछ बस आपरेटरों ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए यात्री प्रयास करते है कि सुबह या शाम, रात को सफर कर सकें। ज्यादातर लांग रुट की बसो में सुबह और शाम के बाद सफर करने वालों की संख्या ज्यादा है। लोकल बसे व कम दूरी के रुट में भी गर्मी के कारण सुबह व शाम की तुलना में दोपहर में यात्रियों की संख्या कम नजर आ रही है। आज नौतपा का तीसरा दिन है ऐसे में आने वाले सप्ताह भर तक भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ सकता है।