टॉकीज में चाकूबाजी, दो भाई घायल, 4 आरोपी गिरफ्तार
देवश्री टॉकीज में टिकिट कांउटर में लगी भीड़ के दौरान हुई वारदात
धमतरी। शहर के एक सिनेमा घर परिसर में चाकूबाजी की वारदात हो गई। जिसमें दो भाई गंभीर रुप से घायल हो गये। जिससे टॉकीज में भड़दड़ मच गई। आनन-फानन में पुलिस व रक्तदान ग्रुप एम्बुलेंस सेवा समिति को सूचना देकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार शहर के देवश्री टॉकीज में नई छत्तीसगढ़ी फिल्म देखने दर्शकों की भीड़ उमड़ी क्योंकि रथयात्रा का अवसर था इसलिए भीड़ काफी ज्यादा थी। इसी दौरान टिकिट काउंटर में टिकट लेने के लिए धक्कामुक्की शुरु हुई जो मारपीट, चाकूबाजी में बदल गई।
ग्राम बोडऱा निवासी विवेक उर्फ विक्की साहू, डोमेन्द्र साहू पिता स्व. ताम्रध्वज साहू भी फिल्म देखने पहुंचे थे और अन्य लोगो की तरह ही टिकट लेने काउंटर के सामने मौजूद रहे इस दौरान धक्का मुक्की की बीच आरोपियों व घायलों के बीच मारपीट शुरु हो गई। इस दौरान धारदार हथियार से दोनो भाई विवेक व डोमेन्द्र पर हमला कर दिया गया जिससे दोनो भाई लहुलुहान होकर टॉकीज परिसर में ही गिर पड़े। सूचना के पश्चात पुलिस जांच में जुट गई और वायरल वीडियों व सीसीटीवी कैमरे की मद्द से आरोपियों के पहचान व जांच में जुटी रही। सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि पुलिस ने तत्परता पूर्वक घटना के मुख्य आरोपी हिमांचल उर्फ चिंटू गौतम, सहित राकेश यादव, साजिद खान, राहुल ध्रुव सभी आरोपी धमतरी निवासी को गिरफ्तार किया गया है। नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
सिनेमा घरो में संदिग्ध वस्तुओं की जांच व सुरक्षा के दिए जाएगें निर्देश – एसपी आंजनेय वाष्र्णेय
कल टॉकीज में सैकड़ो की भीड़ के बीच हुई चाकूबाजी को एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने गंभीरता से लिया है। इस संबंध में उन्होने बताया कि शहर के सिनेमा घर संचालकों को दर्शकों की सुरक्षा हेतु पुख्ता इंतजाम करने निर्देश दिये जाएंगे। मेटल डिटेक्टर या मेन पॉवर लगाकर सिनेमा हाल के भीतर धारदार वस्तु, ज्वलनशील पदार्थ या अन्य संदिग्ध सामानों की जांच कराने कहा जाएगा। साथ ही विशेष मौको पर जब ज्यादा भीड़ रहती है अतिरिक्त निजी सुरक्षा गार्ड लगाकर व्यवस्था बेहतर बनाये रखने कहा जाएगा।