गिरिराज लीला का वर्णन सुन भावविभोर हुए श्रोता
धमतरी. दोशी परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन परम भक्त यमुना पुत्र श्री पंकज शास्त्री जी महाराज ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया, जिसमें माखन चोरी लीला प्रमुख प्रमुख रूप से वर्णन की गई।
महाराज श्री ने बताया कि ब्रज की समस्त गोपियां कन्हैया से प्रेम करती हैं और माखन गोपियों के प्रेम का स्वरूप है और उसी माखन को गोपियां अपने प्रेम के रूप में कन्हैया को समर्पित करती हैं गिरिराज लीला का वर्णन करते हुए महाराज श्री ने बताया कि, गिरिराज जी ब्रज के अधिष्ठाता देवता है, जो भी गिरिराज जी का पूजन करता है उनके ऊपर कन्हैया की कृपा होती है। महाराज श्री के द्वारा गिरिराज जी की मानसिक परिक्रमा भी कराई गई।
परिक्रमा करके धमतरी सहित देश विदेश से आए श्रोता गण भावविभोर हो उठे। श्रीमद्भागवत के छठे दिन की कथा में उद्धव गोपी संवाद, रासलीला एवं श्रीकृष्ण रुकमणी विवाह का वर्णन होगा। श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति 25 तारीख को होगी। दोशी परिवार द्वारा सभी जनपद वासियों को अधिक से अधिक कथा में शामिल होने हेतु आमंत्रण दिया गया है।