उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा हमराह स्टॉफ के दीपावली के मद्देनजर धनतेरस पर बाजार व्यवस्था के दौरान शहर में मोटर सायकल एवं पैदल पेट्रोलिंग कर की जा रही है यातायात व्यवस्थित
पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणिशंकर चंद्रा के द्वारा शहर में दीपावली पर्व के दौरान धनतेरस पर खरीदारी करने आये आमजन को सुगम सुरक्षित यातायात मुहैया कराने के उद्देश्य से मोटर सायकल पेट्रोलिंग एवं पैदल पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्थित किया जा रहा है।
दीपावली पर्व के दौरान आमजनता को किसी भी प्रकार से यातायात में व्यवधान उत्पन्न न हों इसलिए यातायात पुलिस के द्वारा शहर के सदर मार्ग में निरंतर पैदल पेट्रोलिंग कर एवं 02 मोटर सायकल पेट्रोलिंग संचालित कर यातायात व्यवस्था की जा रही है, पेट्रोलिंग के दौरान लाउड हेलर के माध्यम से आमजन एवं व्यवसायियों से अपील की जा रही है, किः-
01 आमजन एवं व्यवसायीगण अपने वाहन को दुकान के सामने इकट्ठा न करें, निर्धारित किये गये पार्किंग स्थलः गुरुद्वारा गली, सराय मार्केट एवं मकई गार्डन में ही पार्किंग करें।
02 सदर मार्ग में चारपहिया वाहन प्रवेश पूर्णरूप से प्रतिबंधित है चारपहिया वाहन में खरीदारी करने आने वाले ग्राहक अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल मकई गार्डन एवं विंध्यवासिनी मंदिर के समीप गौशाला मैदान में पार्किंग कर पैदल खरीदारी हेतु सदर मार्ग में प्रवेश करें।
03 भीड़भाड़ में लुटपाट की संभावना बनी रहती है, इसलिए आमजन खरीदारी के दौरान अपने कीमती ज्वेलरी, पर्स सामनों को सुरक्षित रखें, वाहनों को पार्किंग स्थल में लॉक कर रखें।
04 व्यवसायीगण मार्ग में सामान फैलाकर, ठेला, पसरा लगाकर व्यवसाय न करें, दुकानों के होर्डिंग्स को बाहर न लगावे वाहनों को व्यवस्थित कराने हेतु दुकान के बाहर एक कर्मचारी रखें।
यातायात पुलिस दीपावली पर्व के दौरान खरीदारी करने आने वाले सभी आमजन ग्राहकों एवं व्यवसायियों से अपील करती है, आपके सुगम यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस द्वारा दी जा रही उपरोक्त बिन्दुवार निर्देशों का पालन कर यातायात पुलिस का
सहयोग करें।