भखारा व मगरलोड पुलिस द्वारा द्वारा तीन अलग-अलग जगहों पर जुआ ताश खेल रहे 9 जुआरियों पर की गई कार्यवाही,28,550 रुपए नगद 52 पत्ती जप्त
थाना भखारा द्वारा 1 जगह एवं थाना मगरलोड द्वारा 2 जगहों पर कुल 3 जगहों पर ताश जुआ खेलने वाले जुआरियों पर धारा 3(2)जुआ एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही।थाना भखारा द्वारा ग्राम पचपेड़ी बाजार चौक के पास आम जगह पर ताश खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया.आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 14,350 रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया जुआरियों में योगेश कुमार साहू पिता पीलू राम साहू 36 वर्ष, अंकित शर्मा पिता दिलीप शर्मा 36 वर्ष पचपेड़ी थाना शामिल है. थाना मगरलोड द्वारा ग्राम दुधवारा,नहर पुलिया के पास आम जगह पर ताश खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया.जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 2,300 रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया.जुआरियों में डिकेश कुमार यादव पिता बबला यादव 25 वर्ष, लोकेश यादव पिता नेहरू राम 27 वर्ष, योगेश्वर ध्रुव पिता हेम सिंग ध्रुव 34 वर्ष दुधवारा शामिल है.थाना मगरलोड द्वारा ग्राम दुधवारा मे जुआरियों पकड़ा गया. चारो जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 1900 रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया.पकड़े गए जुआरियों में उमेन्द्र निषाद पिता गजाधर निषाद 33 वर्ष रामपुर,जितेंद्र कुमार साहू पिता खिलावन साहू 24 वर्ष, रोशन ध्रुव पिता बिसहा ध्रुव 20 वर्ष,देवेन्द्र ध्रुव पिता खिलावन साहू19 वर्ष दुधवारा,थाना मगरलोड समेत कुल कुल 9 जुआरियों से 28,550 रुपए नगद एवं 3 पैकेट 52 पत्ती ताश जप्त कर,थाना मगरलोड एवं भखारा द्वारा धारा 3(2)जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भखारा,प्रआर. शेखर सिन्हा,आर. ईश्वर लाल साहू,दुष्यंत सिन्हा, मिथिलेश खापर्डे, धनश्याम भारद्वाज,हेमराज नेताम, अवनिश विश्वकर्मा, चा.आर.गजेंद्र टंडन एवं थाना भखारा स्टॉफ और थाना प्रभारी मगरलोड एवं प्रआर.दीनू मारकंडेय, आर.गोविंदा धृतलहरे, नवीन टंडन,किशन सोनकर,नरेन्द्र बंजारे,अजय गिरी एवं थाना मगरलोड स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।