सड़क मरम्मत हेतु खनिज न्यास निधि से राशि मांगने संघर्ष समिति की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे जनप्रतिनिधिगण
जनहित के लिए आम जनमानस को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए हैं हम तैयार -पं.राजेश शर्मा
जनसमस्या के निराकरण हेतु रहेंगे सदैव समर्पित व संघर्षरत- गितेश्वरी साहू
धमतरी. महानदी तट में स्थित गांवो को एक दूसरे से जोड़ने वाली प्रमुख एकमात्र मार्ग जो वहां के रेत खदानों से निकलने वाली रेत से भरी हुई हाईवा वाहनों के कारण पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई है.ऐसी स्थिति में वहां के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण तथा चौड़ीकरण के लिए संघर्ष का सूत्रपात किया है इसी कड़ी में मेन सड़कों में स्थित लगभग 15 ग्राम पंचायतों के सरपंचों तथा जनपद सदस्यों के द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में उनके प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर दीप्ति राज से समाजसेवी एवं धर्म प्रेमी पंडित राजेश शर्मा नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा तथा संघर्ष समिति के संयोजक हिरेंद्र साहू ऋषभ देवागन, हेमंत चंद्राकर के साथ पहुंचकर सड़क निर्माण संघर्ष समिति की अगुवाई में मांग की है कि सड़क को कम से कम आने जाने के लायक बनाने हेतु उसका मरम्मत करें खनिज न्यास निधि की राशि से किया जावे गौरतलब है कि इस क्षेत्र मे कोलियारी , कानीडबरी अमेठी कलारतराई,बंजारी,सारगंपुरी, देवपुर, ढीमर टिकूर नयागांव, सेमरा ,बारना ,सिवनी, सहित अन्य ग्राम पंचायत स्थित है तथा दो जनपद क्षेत्र की सीमा यही है जन दबाव तथा निरंतर हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए उक्त क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि ने मांग की है कि गांव में हमें जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है इसलिए नए रोड के बनते तक कम से कम रिपेयरिंग तो कर दिया जाए इन जनप्रतिनिधियों के द्वारा ही बीते दिनों विधानसभा तक पदयात्रा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया था। संघर्ष समिति के प्रमुख सलाहकार पंडित राजेश शर्मा ने कहा है कि आम जनता के हित के लिए सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए हम सभी लोग तैयार हैं जनहित की इस लड़ाई में पूरे क्षेत्रवासियों का सहयोग है वही सरपंच तथा संयोजिका गीतेश्वरी निरंजन साहू ने कहा कि अपने क्षेत्र की जनता के इस गंभीर समस्या के प्रति पूरी संवेदनशीलता के साथ समर्पित भाव से शासन प्रशासन को जगाने के लिए सदैव आगे आते रहेंगे।