गंगरेल मोटल में प्रस्तावित बियर बार की स्वीकृति निरस्त करने कलेक्टर को संघर्ष समिति व ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
धमतरी. गंगरेल पर्यटन क्षेत्र संघर्ष समिति एवं ग्रामवासी मरादेव गंगरेल के ग्रामवासियो ने कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर गंगरेल स्थित मोटल में प्रस्तावित बार (शराब बार) की स्वीकृति निरस्त करने की मांग की है.ज्ञापन में उल्लेख है कि ग्राम गंगरेल में बरदिया लेक व्यू में बार (बियर बार व शराब दुकान) प्रस्तावित है। चूंकि गंगरेल बांध में पर्यटन क्षेत्र के साथ समीप में माँ अंगारोती का प्रसिद्ध मंदिर भी स्थित है जहां दूर-दूर से श्रद्धालुगण प्रतिदिन दर्शन के लिये आते है जिसमें महिलाएं एवं बच्चे भी शमिल होते है। गंगरेल स्थित मोटल और माता का मंदिर की दूरी पास-पास है, नियमानुसार बार सिर्फ निगम क्षेत्र जहां की जनसंख्या अधिक हो वही खोला जा सकता है तथा वर्तमान सरकार के चुनावी घोषणा पत्र में शराबबंदी का उल्लेख है ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत गंगरेल द्वारा बार के लिये अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी किया गया है वह भी सरपंच द्वारा गुपचुप तरीके से किया गया है जिसकी जानकारी उपसरपंच एवं पंचो एवं ग्रामवासियों को जानकारी बाद में हुई जिससे ग्राम पंचायत गंगरेल में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है। इस प्रकार नया कोई भी शराब दुकान व बियर बार खोला जाना उचित नही होगा। इसलिए गंगरेल स्थित बरदिया लेक व्यू मोटल में प्रस्तावित बार की स्वीकृति निरस्त करने की मांग की गई. मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होने की जानकारी दी गई ।