जीर्णोद्धार के बाद श्रीगणेश मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी से
चार दिनों तक होंगे विविध धार्मिक संस्कार
धमतरी. गणेश चौक स्थित भव्य श्री गणेश मंदिर का चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 20 जनवरी से शुरू हो रहा है। यह महोत्सव 23 जनवरी तक चलेगा। अंतिम दिन रात्रि में कृष्णाय अर्पण भजन ग्रुप की भक्ति संगीत भी होगी।
उल्लेखनीय है कि गणेश चौक में श्रद्धालुओं के जनसहयोग से श्रीगणेश मंदिर का भव्य जीर्णोद्धार किया गया है। मंदिर आज बनकर तैयार है। आगामी 20 से 23 जनवरी तक चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया है। मंदिर समिति के कार्यकर्ता देवा बावने, रवि कसार, राजा नामदेव ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले दिन 20 जनवरी को दोपहर 2 बजे नगर घड़ी चौक से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। दूसरे दिन 21 जनवरी रविवार को सुबह 9 बजे से देवस्थापना पूजन, जलाधिवास, अन्नाधिवास, शैयाधिवास होगा। 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त में आचार्य पंडित महेश तिवारी के विशेष मंत्रोच्चार के बीच देव शिखर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होगा। हवन यज्ञ के बाद पूर्णाहूति होगी। चौथे दिन 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे से महाप्रसादी भंडारा का आयोजन होगा। शाम 7 बजे मंदिर के समक्ष कृष्णाय अर्पण भजन ग्रुप धमतरी की भजन संध्या होगी। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी में साकेत यादव, सुमित कसार, सुनील रिगरी, विकास सोनकर, अनिकेत कसार, अमन कसार आदि जुटे हुए है।