बोल न सुन पाने वाले दिव्यांग ने क्षेत्रीय सांसद होने की मांग
भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दल लोकसभा चुनाव में धमतरी को दे प्रतिनिधित्व -करण कंवर
धमतरी-: महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से आजादी के बाद से आज तक धमतरी जिले को प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान नहीं हुआ है जिसकी पीड़ा तथा कसक अनेक अवसरों पर जनभावना के रूप में देखने को मिली है लेकिन इस बार जायज जनहितकारी आवश्यक मांग के दर्द को छाती ग्राम के दिव्यांग करण कंवर जो की उच्च शिक्षित है लेकिन ईश्वर की कृति के चलते जन्म से ही न बोल सकता है ना सुन सकता है पर दिल व दिमाग से अच्छे-अच्छे को मात दे जाता है,और यही गुण से प्रेरित होकर उसने अपनेअंतरात्मा की आवाज पर क्षेत्र के प्रति अपने जनधर्म का निर्वाह करते हुए स्वयं की जेब खर्च के पैसे से एक पोस्टर जिसमें सांसद अब हो धमतरी से है जनभावना लिखकर अपनी मांग व बातो को राजनीतिक दलों के उन जिम्मेदार लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं जो अपने आपको के नीति निर्धारक तो मानते हैं लेकिन आज तक क्षेत्र को प्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका का निर्वाह नहीं कर सके हैं उन्ही में राजनीतिक जागरूकता लाने के लिए करण कंवर ने छाती में लगने वाले रविवार व गुरुवार के बाजार सहित अन्य सार्वजनिक जगहों से इस अभियान की शुरुआत की है जिसे अनेक जनसामान्य लोगों ने भी समर्थन करते हुए कहा है कि क्षेत्र के सामाजिक राजनीतिक तथा सार्वजनिक जीवन की जागरूकता के लिए हमारे बीच का सांसद होना अति आवश्यक है क्षेत्र में समुचित नेतृत्व देने वाले प्रतिभाशाली लोगों की कमी भी नहीं है और यही वह क्षेत्र है जो महासमुंद लोकसभा की दशा और दिशा सुनिश्चित करता है वही करण कंवर ने कहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में दोनों ही दल कांग्रेस एवं भाजपा के राष्ट्रीय तथा प्रादेशिक नेतृत्व को इस मांग से अवगत कराते हुए अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए अब हम सबको मिलकर एक मंच में आते हुए बिना किसी राजनीतिक स्वार्थ के आगे आना ही होगा तभी हम क्षेत्र के साथ न्याय कर पाएंगे तो और यही महत्वपूर्ण क्षेत्र की आम जनता के भावना को लेकर वह अब छाती से लेकर धमतरी कुरूद में जन सामान्य के बीच जाकर जागरूकता पैदा करने के जिम्मेदारी को निभाएंगे।