विधायक ओंकार साहू नें ग्राम बंजारी में कांक्रीटीकरण व कलारतराई में शेड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
धमतरी। धमतरी विधायक ओंकार साहू ग्राम बंजारी पहुंचे। अतिथियों के साथ सतनामी समाज के आस्था के प्रतीक जैतखाम का पूजा अर्चना की। कांक्रीटीकरण कार्य का भूमिपूजन करते हुए कहा गांव के मांग के अनुरूप यहां के मुलभुत सुविधाओ के लिए कार्य करना मेरा प्राथमिकता हैं।
ग्राम बंजारी के सरपंच चंद्रप्रकाश सिन्हा नें कहा यह गांव का बहु प्रतिक्षित मांग था जिसे विधायक नें सहज स्वीकारते हुए भूमिपूजन कर ग्राम को एक सौगात दिये इसके लिए हम आभार व्यक्त करते हैं।
तत्पश्चात विधायक ग्राम कलारतराई के लिए रवाना हुए वहा पर उन्होंने धोबी समाज के ईष्ट देव का पूजा अर्चना कर समाज भवन में मरम्मत कार्य व भवन के पास शेड निर्माण का भूमिपूजन किया। इस दौरान ग्राम कलरतराई के सरपंच लवण किशोर साहू नें ग्रामवासियों के तरफ से विधायक ओंकार साहू आभार व्यक्त किया।
इस भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान चंद्राप्रकाश सिन्हा सरपंच बंजारी , लवण किशोर साहू सरपंच कलारतराई , गीत राम सिन्हा महासचिव युवा कांग्रेस , रामखिलावन साहू सेक्टर अध्यक्ष , धर्मदास महिलांगे अध्यक्ष सतनामी समाज ,पूरानिक सिन्हा,उदय राम महिलागें पंच , हेमिन सिन्हा आदि उपस्थित रहेें।