राजीव युवा मितान क्लब सिहाद द्वारा सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन,बच्चो ने दी मनमोहक प्रस्तुति
मुलचंद सिन्हा
कुरुद. राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत सिहाद के तत्वाधान में सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण बच्चों और स्कूली छात्रों के द्वारा विभिन्न प्रकार के मनमोहक गीतों पर अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया गया इस कार्यक्रम में ग्रामीण बहुत ही अधिक संख्या में उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ गांव के सरपंच कोमल ध्रुव एवं सचिव राजकुमार निर्मलकर के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं राजीव गांधी, छत्तीसगढ़ महतारी, मां सरस्वती के छाया चित्रों पर पुष्पमाला अर्पण कर किया गया समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती शारदा लोकनाथ साहू (अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद), राजू साहू (राजीव युवा मितान क्लब समन्वयक), कोमल ध्रुव (सरपंच ग्राम पंचायत सिहाद), नंदकुमार साहू (उपसरपंच), काशीराम साहू, फिलेश साहू, टेमन पाल, कोमल मिश्रा, मीना पटेल, अनेश साहू, पार्वती पटेल, सुनीता बैस, बसंती कुर्रे, हेमकली, खेमिन साहू, श्रीमान भूषण साहू, चंद्र कुमार साहू, मुकुंद साहू, बसंत बैस, नोहर साहू, कुलेश्वर तारक, गिरिराज मारकंडे, जयनारायण बाघमार, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष गितेंद्र कुमार साहू, उपाध्यक्ष लिलेश्वर रात्रे, सचिव तिजेश कुमार साहू एवं सदस्य हरीश कुमार साहू, गोलू तारक, राम आसरा साहू, इतवारी यादव, गिरवर साहू, हेमंत साहू, डाकवर नगारची एवं महिला सदस्य श्रीमती उषा बाई तारक, हेमलता तारक, खेमिन तारक, गायत्री नगारची, मोमिन साहू, रोहिणी साहू, अनीता पटेल, उमा साहू, उमेश्वरी साहू, कविता साहू, रेणुका साहू, गंगाबाई पाल, हीराबाई तारक आदि उपस्थित रहे.