Uncategorized

यूथ हॉस्टल्स द्वारा किया गया योग एवं जुम्बा का आयोजन

धमतरी । यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया धमतरी इकाई द्वारा योग एवं जुम्बा का आयोजन किया गया । आयोजन में शहर के प्रतिष्ठित आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. दिनेश नाग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । सीपीसी परविन्दर गिल के नेतृत्व में शहर के मकई गार्डन में आयोजित इस शिविर में 70 लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए चेयरमेन योगेश गुप्ता ने बताया कि , स्वस्थ जीवन के लिए आरोग्य स्वास्थ्य अमूल्य सम्पत्ति है और स्वस्थ रहने के लिए योग प्राणायाम सहज सरल सर्वोत्तम विधा है । उपस्थित लोगों को परमिन्दर गिल और गीता सिन्हा द्वारा योग कराया गया । डॉ. भूपेन्द्र सोनी द्वारा मंत्रोच्चार सहित योग निद्रा कराया गया । संस्था की वरिष्ठ सदस्य काजल मुंजवानी ने संगीत की धुन पर जुम्बा का अभ्यास कराया । वरिष्ठ सदस्य हुकुमचन्द जैन एवं मनीष चन्द्राकर ने बताया कि , आज के भौतिकवादी जीवनशैली में मधुमेह , उच्च रक्तचाप , हृदयाघात , तनाव , अनिद्रा जैसी समस्याओं से बचने के लिए योग प्राणायाम एवं शारीरिक व्यायाम समय की माँग है । माँ भारती फिजिकल ट्रेनिंग स्कूल रूद्री के पीताम्बर नन्देश्वर , देवेन्द्र साहू , धर्मेन्द्र साहू , पी.एल. साहू , उनके छात्रगण एवं विभिन्न गणमान्य नागरिकों की इस आयोजन में स्वस्फूर्त भागीदारी सराहनीय रही । वरिष्ठ सदस्य रमेश देव एवं व्यंकटेश्वर साहू के अनुसार इस आयोजन को सफल बनाने में सुबोध महावर , रमेश मिन्नी , पी. सी. चौधरी , दीपमाला साहू , नवीन साहू , तिलक सोनकर , राहुल गुप्ता , धनंजय सोनकर , हर्ष साहू , वैदिक सोनकर , उर्षिता सोनकर , रुचि साहू , खुशी साहू ,सुदर्शन गुप्ता , डोमन साहू , पंकज आहूजा , प्रिया , रोशनी सहित अन्य लोगों की सक्रिय भूमिका रही ।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!