विधायक ओंकार साहू नें ग्राम गुजरा में 1 करोड़ 11 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण
धमतरी। ग्राम गुजरा में धमतरी विधायक ओंकार साहू नें क्षेत्रीय दौरा कार्यक्रम के दौरान करोडो के विभिन्न विकास कार्यों आंगनबाडी भवन निर्माण, बागवानी व ओपन जिम निर्माण, टीन शेड निर्माण बाजार चौक, टीन शेड निर्माण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुजरा, प्रज्ञा मंदिर पेपर ब्लाक कार्य, कल्लू घर कि ओर सी. सी. रोड निर्माण , बूढ़ादेव मंदिर में टाइल्स कार्य , साहू भवन के पास वाल निर्माण , पानी निकासी जल प्रबंधन बाजार चौक , शौचालय निर्माण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप , नाली निर्माण, पुलिया निर्माण, हाई स्कूल में आहता निर्माण का भूमिपूजन व लोकार्पण उपस्थित अतिथियों व ग्राम के साथ किया े तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत सम्मान हुआ। धमतरी विधायक ओंकार साहू नें उपस्थित लोगों को विकास कार्यों को बधाई देते हुए कहा हम सब मिलकर गुजरा ग्राम को स्वास्थ्य, शिक्षा , कृषि , साफ-सफाई, आजीविका के क्षेत्र में सशक्त बना कर आदर्श ग्राम के रूप में स्थापित करने के लिए कार्य करेंगे े जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू ने कहा विधायक निरंतर क्षेत्र में जनहित को ध्यान में रखकर विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान कर जनता को भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम के जरिये जनता को समर्पित कर रहें हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमरदीप साहू नें कहा हम गांव के तरफ से जो निर्माण कार्य कि मांग करते हैं उसे विधायक जी प्राथमिकता के साथ पूरा करते हैं। इसके लिए हम विधायक जी को आभार व्यक्त करते हैं। इस भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में धमतरी विधायक ओंकार साहू , गोविन्द साहू जिलापंचायत सदस्य , शांति बाई सरपंच ग्राम पंचायत गुजरा , अमरदीप साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य, गौकारण साहू, नन्दलाल साहू, हेमन्त साहू ,गोपेन्द्र दावना,महेत्रर साहू,बालमुकुंद साहू,मुकेश साहू आदि उपस्थित रहे।