Uncategorized
पीपर छेड़ी में तुलसीदास जयंती समारोह का आयोजन,रामचरित मानस का हुआ पाठ
तुलसीदास जी की चौपाइयों में आदर्श जीवन का दर्शन- पँ राजेश शर्मा
धमतरी. पीपर छेड़ी गांव में गोस्वामी तुलसीदास जी जयंती समारोह का आयोजन किया गया, इस मौके पर रामचरित मानस का पाठ भी किया गया, ये कंडेल शक्ति केंद्र का वार्षिक आयोजन है जो इस बार पीपर छेड़ी गांव में किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि पँ राजेश शर्मा ने कहा कि, गोस्वामी तुलसीदास सिर्फ कवि नही बल्कि एक महान दार्शनिक भी थे, उन्होंने श्री राम चरित मानस में अपनी चौपाइयों में जीवन का दर्शन भी दिया है, जिनसे मिली सीख और प्रेरणा आज के युग मे भी प्रासंगिक है और हर युग मे प्रासंगिक रहेंगे।
समारोह में मुख्य रूप से धमतरी नगर निगम के पूर्व लोकनिर्माण सभापति प्रकाश शर्मा, लोकेश डागा, यशवंत सिन्हा, राम खापर्डे, दिनेश साहू, पंकज साहू, बिसेसर राम साहू, कृपा राम साहू, केतकी साहू, मुरली बंजारे शामिल हुए।