पँ राजेश ने किया अंगारा में मानस भवन का लोकार्पण और मानस पत्रिका का विमोचन
मानस भवन सिर्फ इमारत नही बल्कि मंदिर,यहाँ से श्री राम के आदर्श पूरे क्षेत्र में धर्म को पल्लवित करेंगे
धमतरी. अंगारा गांव में कवि शिरोमणि तुलसीदास जी की जयंती मनाई गई, साथ ही नव निर्मित मानस भवन का लोकार्पण भी किया गया और तुलसीदास जी के संदेश मानस पत्रिका का भी विमोचन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी पँ राजेश शर्मा रहे।अंगारा का मानस भवन आसपास के 15 गाँवो का मानस शक्ति केंद्र भी है, जहाँ से गोस्वामी तुलसीदास जी की रचनाओं कर माध्यम से, प्रभु श्री राम चन्द्र जी के आदर्श पूरे क्षेत्र में धर्म को प्रचारित और स्थापित करेंगे।नया भवन मिलने से क्षेत्र के लोगो मे अब नया उत्साह और नई ऊर्जा दिखाई दे रही है, राम के भक्त अब राम काज को दोगुनी ऊर्जा से आगे बढ़ाएंगे, राम काज अगर बढ़ेगा तो राम राज का लक्ष्य भी निकट आता जाएगा।भवन के लोकार्पण और पत्रिका के विमोचन के बाद मुख्य अतिथि पँ राजेश शर्मा ने रामभक्तों को बधाई देते हुए कहा, की अंगारा का ये मानस भवन सिर्फ एक इमारत नही है, बल्कि मंदिर है, क्योंकि यहाँ राम चरित मानस का पाठ होगा, श्री राम की पूजा होगी, और जहाँ ये दोनों काम होते है वो स्थान आने आप मंदिर बन जाता है।
राजेश शर्मा ने आगे कहा कि भारत पर विदेशी आक्रांताओं के साथ युद्ध मे कभी जय कभी पराजय होती रही लेकिन जब से गोस्वामी जी राम चरित मानस की रचना की, और इस महान रचना के माध्यम से श्री राम के आदर्श घर घर पहुँचे तब से, भारत मे एक क्रांति ने जन्म लिया, उस क्रांति की ज्वाला से ही देश मे आजादी का महायज्ञ शुरू हुआ और विदेशियों को खदेड़ दिया गया। राजेश शर्मा ने कहा कि, धर्म की स्थापना के लिए दानवों का नाश जरूरी है, त्रेता और द्वापर में दानवों का स्वरूप अलग था, उनकी माया अलग थी, आज कलयुग के दानवों की काया और माया भी अलग है, इनका नाश करने के लिए रामचरितमानस का प्रचार जरूरी है, इस काम मे अंगारा का मानस भवन शक्ति केंद्र के रूप में काम करेगा।अंगारा के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में, अर्जुन पूरी गोस्वामी, डोमार सिंह, पुराणिक राम, जे एल देवांगन, एमआर यादव, दानी राम साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू, चिरंजीव हिरवानी, भगवती राम साहू, आकाश पाण्डेय, रुचिका यादव, गोमती रजक शामिल हुए।