सावन के अंतिम सोमवार पर उमड़ी श्रद्धालुओं की आस्था, शिवालयो में गुंजते रहे बोल बम के जयकारे
रुद्रेश्वर घाट से कावंर में जल लेकर पदयात्रा करते हुए बुढ़ेश्वर मंदिर पहुंचा कावंरियों का जत्था
धमतरी। आज सावन मास के आठवें व अंतिम सोमवार को सुबह से कांवरिए रुद्री स्थित रुद्रेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और महानदी में स्नान कर कांवर में जलभरकर रुद्रेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर कांवर में जल भरकर कावरियों का जत्था बोल बम के जयकारों के साथ शहर की ओर निकले। सावन मास के अंतिम सोमवार होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा रही। इसके पश्चात कावंरिये पद यात्रा करते हुए नगर पहुंचे और इस दौरान शिव भक्तों द्वारा कृत्रिम वर्षा व फुल से कावंरियों का स्वागत करते रहे। कांवरियों का स्वागत डीजे के धुन के साथ किया गया। काफी देर तक शिव के भक्ति मे लीन होकर भक्त झुमते रहें। इसके पश्चात कांवरियों के जत्था आगे बढ़ते हुए रिसाईपारा स्थित नागेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान शिव में जल अर्पण किया गया। फिर इतवारी बाजार स्थित बुढेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया।
आज सुबह से शिव मंदिरो में भक्तों का तांता लगा रहा और वे शिवलिंग में जल, दुग्धाभिषेक व बेलपत्र चढ़ाकर अपने व अपने परिजनों के लिए मनवांछित फल की कामना करते रहें। साथ ही शहर के किले के बूढ़ेश्वर महादेव, रिसाईपारा के नागेश्वर महादेव, बनियापारा के सिद्घेश्वर महाकालेश्वर, मकई चौक के मकेश्वर महादेव, हटकेशर के नागेश्वर महादेव सहित अन्य शिवालयो में आज अंतिम सोमवार पर विशेष पूजा, महाआरती के बाद प्रसादी वितरण किया गया।