रक्तदान ग्रुप के शिवा प्रधान हुए सम्मानित
धमतरी । पुरुर के रानी दुर्गावती चौक में सार्वजनिक सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया जिसका शुभारंभ किया गया। लगातार हो रहे दुर्घटना हो रही है जिसके कारणों को पता किया जा सकता है। वहीं कई मामले में चोरी के आरोपी भी घटना के बाद फरार हो जाते है उनकी भी जानकारी मिल सकेगी। इस अवसर पर अतिथि के रुप में प्रीतम साहू पूर्व विधायक संंजरी बालोद, समाजसेवी जयंत किरी, एसडीओपी श्री एक्का, जिला पंचायत सदस्य मीना सत्येन्द्र साहू, सरपंच सुकीर्ति साहू, अध्यक्ष ट्रक एसोसिएशन अरविंद मुंडी उपस्थित रहे। शुभारंभ के साथ-साथ लगातार दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता का भी सम्मान किया गया धमतरी जिले से शिवा प्रधान रक्तदान ग्रुप एंबुलेंस सेवा संस्था जो धमतरी जिले के साथ-साथ बालोद जिला में भी अपनी सेवाएं दे रहे है के साथ कांकेर, चारामा से टीकम तारम और उनके सहयोगी हेम साहू का भी सम्मान किया गया। थाना प्रभारी शिशुपाल सिंन्हा ने इस अवसर पर अपनी बात रखी।