हिन्दू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है – नीलम चन्द्राकर
सेलदीप में चार दिवसीय जसगीत सम्मेलन का शुभारंभ, कांग्रेसी नेता हुए शामिल
मूलचंद सिन्हा
कुरुद. ग्राम सेलदीप में चार दिवसीय जसगीत झांकी सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रमेश सिन्हा, सरपंच पुष्प लता साहू,उप सरपंच नेमचंद साहू , वरिष्ठ कांग्रेसी टीकम साहू,मणी राम साहू, नारायण साहू, पूर्व सरपंच लोकुमारी साहू, पंचगण पामिन साहू,देवकी साहू,मोहनी साहू,दुलेश्वरी निषाद, विष्णु साहू के आतिथ्य में पूजा अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर कृषि उपज मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने कहा कि हमारे धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है नवरात्र में जगह-जगह दुर्गा माता की प्रतिमा की स्थापना, शक्ति पीठों का दर्शन, जसगीत,राम सत्ता,गरबा , उपवास से भक्तिमय व उत्साह का वातावरण निर्मित रहता है।देवी आराधना से माता के आशीर्वाद से सत्कर्म , खुशहाली, शांति, वैभव में बढ़ोतरी होती है। हमारी राज्य सरकार ने सभी धर्मों के तीज-त्योहार सहित छत्तीसगढ़ में धार्मिक सौहार्द व छत्तीसगढ़ के लोककला, संस्कृति परंपरा को बढ़ावा दिया जिससे छत्तीसगढ़ में खुशहाली है।ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि अध्यात्म के प्रति बच्चे और युवाओं को प्रेरित करते रहना चाहिए। हमारी धार्मिक परंपराओं व संस्कार से सही मार्ग पर चलकर सत्कर्मों के प्रति प्रेरित रहेंगे। हमारी राज्य सरकार ने राम वन गमन पथ का निर्माण, कौशल्या देवी मंदिर का जीर्णोद्धार कर हमारी धार्मिक परंपराओं को महत्व दिया। इस अवसर पर आयोजक समिति के संरक्षक राजेन्द्र साहू, भारत साहू, त्रषि साहू, नागेन्द्र निषाद, अध्यक्ष रौशन कुमार साहू, उपाध्यक्ष सुनील कुमार साहू, सचिव प्रदीप कुमार साहू, सह सचिव विद्यासागर निषाद, कोषाध्यक्ष डुमन निषाद, पीताम्बर साहू पदाधिकारियों, सदस्य गण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।