मैत्री गरबा महोत्सव, हरे परिधानों में जोडिय़ां कमाल की
मुख्य अतिथि कुमार रणसिंह ने लगातार धार्मिक, पारिवारिक आयोजनों के लिए पं. राजेश शर्मा को बधाई दी
धमतरी। धमतरी के मैत्री विहार कॉलोनी में गरबा महोत्सव की धूम है, यहाँ हर रोज ड्रेस और कलर की थीम निर्धारित है और इसी के अनुसार सभी वेशभूषा और श्रृंगार कर के पहुचते है,
चौथे दिन बुधवार को हरे रंग का कोड और जोड़ी कमाल की थीम थी। सभी गरबा प्रेमी हरे पोशाकों में पहुँचे और जम कर गरबा खेला, और थीम के अनुसार कमाल की जोडिय़ां भी दिखाई दी, लेकिन भगवान शंकर और माता पार्वती की जोड़ी ने सबका ध्यान खींचा।
चौथे दिन के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता कुमार रणसिंह रहे, मुख्य अतिथि ने इस शानदार आयोजन के लिए पँ राजेश शर्मा को बधाई दी और कहा कि धमतरी के लोग आपस मे सभी एक दूसरे को जानते पहचानते है इस लिए एक परिवार और मित्र की तरह है, और मैत्री विहार गरबा में ये परिवार आपस मे मिलते है इस से आपसी रिश्ते और मजबूत बनते है,
रणसिंह ने पँ राजेश शर्मा को लगातार इस तरह के धार्मिक आयोजन करने के लिए बधाई दी और आभार जताया। अंत मे मुख्य अतिथि कुमार रणसिंह ने बेस्ट कपल को पुरस्कार भी दिया।