विधायक ओंकार साहू नें ग्रामीणों के साथ अग्निवीर में चयनित प्रीतम साहू का किया सम्मान
धमतरी। नगर पंचायत आमदी में अग्निवीर में चयनित प्रीतम साहू का प्रथम आमदी आगमन पर धमतरी विधायक ओंकार साहू नें साल व श्रीफल देकर मातृ भूमि की रक्षा क्षेत्र में आगे बढऩे के लिये सम्मानित किये.तिरंगा लहराते हुए भारत माता का नारा लगाते हुए अग्निवीर प्रीतम साहू को गली भ्रमण कराते हुए उनके घर तक ससम्मान पहुचायें. इस मौके पर धमतरी विधायक ओंकार साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज साहू, नेता प्रतिपक्ष गजेंद्र कुम्भकार, पार्षद अनीता ठाकुर , ऋसभ ठाकुर, दिगेंद्र तिवारी जयकिशन पटेल, विनय साहू, खिलावन साहू तुषार सेन , हिरालाल साहू , किशोर साहू, यशवंत धुव,रोशन साहू,जय मरकम, नेमिसाहू ,जय पटेल गगन पटेल,विनय साहू,किशोर साहू, युवराज, सुभम साहू ,भोज साहू , शिवेंद्र,हीरलाल,यशवंत ध्रुव,कमल पटेल,कुमारी, लेखा साहू , भारती टंडन, रेशम , यमनी साहू , साथ में सैकड़ो की संख्या में आमदी नगर पंचायत के युवा साथी उपस्थित थे.