अधिक तौलाई को लेकर पूर्व विधायक होरा नें लिखा कलेक्टर को पत्र
धान उपार्जन केन्द्र सम्बलपुर, लिमतरा, बोडऱा, एवं डाही का किया निरीक्षण
धमतरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा चलाये जा रहे धान खरीदी केंद्र चलो अभियान के तहत तीसरे दिन प्रभारी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा नें धमतरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संचालित विभिन्न कृषि सहकारी साख समितियों के धान उपार्जन केन्द्र सम्बलपुर, लिमतरा, बोडऱा, एवं डाही का निरीक्षण किया। इस दौरान लिमतरा, डाही, सहित अन्य सोसायटी में 200 से 300 ग्राम अधिक धान तोलाई कि बातें सामनें आयी. जिसे गंभीरता ले लेते हुए पूर्व विधायक श्री होरा नें कलेक्टर धमतरी को पत्र लिखा है साथ हीं किसानों से बात कर ओवर वेट तोलाई का सतत निगरानी करने कि बात कही ताकि अन्नदाताओ को नुकसान उठाना नहीं पड़े। साथ में दुग्ध महासंघ के पूर्व अध्यक्ष विपिन साहू,ज़ी,कांग्रेस नेता वसीम कुरैशी,संतोष सिन्हा, टिकेंद्र गजेंद्र राहुल बख्तानी, सरपंच राजेश चंद्राकर, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष प्रभुदयाल साहू, लिमतरा में भावेंद अग्रवाल, भगवती राम साहू बोडऱा सोसायटी में गोकुल साहू, विजय ध्रुव, किसान एवं सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।