Uncategorized
पी.डी.नाला में दुर्घटना रोकने पार्षद प्राची सोनी ने किया प्रयास
धमतरी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भाग खुल होने के कारण निरंतर दुर्घटनाएं होते रहती है कल भी महिला नाले में गिरकर चोटिल हुई थी जिसकी जानकारी लगते ही मोटर स्टैंड वार्ड के पार्षद प्राची सोनी त्वरित रूप से दुर्घटना स्थल पर पहुंचते ही आवश्यक कदम उठाने के लिए नगर निगम के जिम्मेदार लोगों को अवगत कराया साथ ही कमिश्नर प्रिया गोयल से मिलकर खुले नाले को ढकने के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही है।