Uncategorized
जैन समाज ने की एसपी से सौजन्य मुलाकात
धमतरी। जैन समाज के पदाधिकारियों,सदस्यों ने शनिवार को जिले के नए एसपी आंजनेय वाष्र्णेय से सौजन्य मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान गोल बाजार में पार्किंग की बात उठी। महिलाओं ने मजनू टीम भी गठित करने की मांग की। इस दौरान एएसपी मधुलिका सिंह, विजय गोलछा,मोहन गोलछा, धरमचंद पारख, अजय बरडिया, नीरज नाहर, शिशिर सेठिया, आशीष बंगानी, रूपल लोढ़ा, अंजू बरडिया, श्रीमती प्रीति गोलछा आदि मौजूद रहे।