सड़क मरम्मत की घोषणा पर छग चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जताया मुख्यमंत्री, मीडिया व कांग्रेस नेताओं के प्रति आभार
धमतरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी जिले को विकास की सौगाते दी है, यह धमतरी के लिए हर्ष का विषय है। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज धमतरी के समस्त व्यापारियों में खुशी की लहर छा गई जब खबर आई की मुख्यमंत्री ने व्यापारियों की बहुप्रतीक्षित मांग सड़क मरम्मत की घोषणा के लिए अलग घोषणा की एवं वर्षा ऋतु की समाप्ति के 15 दिवस के अंदर नवीन रोड का निर्माण कार्य का प्रारंभ करने की घोषणा की। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज धमतरी अपने इस प्रयासों की सफलता का श्रेय मीडिया को देती है जो की हमेशा ही छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज धमतरी की हर मांग को प्रमुखता से प्रकाशित किया। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज धमतरी समस्त व्यापारियों ने मीडिया व मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज धमतरी मांग को पूरा करने के लिए महापौर विजय देवांगन, गुरमुखसिंह होरा, शरदलोहना एवं समस्त नागरिकों का भी आभार व्यक्त किया है। आभार जताने वालो में जिलाध्यक्ष महेश जसूजा ,धनराज लूनिया,रामू वाधवानी,अरविंद दोषी, प्रमोद गुप्ता, सलज अग्रवाल ,सुरेश महावर ,जिग्नेश ठक्कर,अमर पिंजनी,अशोक दुम्बनी,सन्नी वाशनी, रवि मुजवानी,ज्ञानचंद लुनावत,राजेंद्र छाबड़ा,विक्की छाबड़ा,सुनील जेठवानी,संजय लुंकड़,आकाश जसूजा,नरेंद्र होतवानी ,आकाश जसूजा ,मदन गोयल ,दिनेश मुलवानी,शैलेंद्र आहूजा, दिलीप हिरानी,अशोक नोटवानी ,महेंद्र खंडेलवाल, किशोर वाधवानी,संकेत बरडिया,राजमल राखेचा प्रकाश थारवानी, जिग्नेश ठक्कर,अशोक चरवानी एवम छत्तीसगढ़ चेंबर के समस्त व्यापारी बंधु शामिल है।