दोनर में हुई हत्या भूपेश सरकार की नाकामी का परिणाम है-रामू रोहरा
भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा नशे के अवैध कारोबार, चाकूबाजी सहित बिगड़ती कानून व्यवस्था से बढ़ता जा रहा है अपराध
धमतरी। जब से भूपेश सरकार सत्ता में आई है तब से प्रदेश में कानून व्यवस्था तार तार हो गई है.अवैध कार्यो को बढ़ावा मिल रहा है अपराधी बेलगाम हो गए है.जनता अपराधियों और पुलिस की नाकामी का दंश झेल रही है उक्त बातें भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने कही.श्री रोहरा ने आगे कहा कि धमतरी जिले सहित प्रदेश में अवैध शराब, गांजा, नशीली गोलिया खुलेआम बिक रही है पुलिस इन पर रोक लगाने पूरी तरह असफल साबित हुई है.नशे के फैले अवैध कारोबार के चलते स्कूली बच्चे व युवा गर्त में जा रहे है इससे अपराध को अंजाम दे रहे हैं भूपेश सरकार और उनकी पुलिस, छग के युवाओ का भविष्य अंधकारमयी करने पर तुली हुई है.रामू रोहरा ने कल ग्राम दोनर में हुई चाकूबाजी और हत्या जैसे जघन्य अपराध की निंदा करते हुए कहा कि यह पुलिस प्रशासन की नाकामी का परिणाम है पहले भी भाजपा द्वारा नशे के अवैध कारोबार और चाकूबाजी को लेकर कई प्रदर्शन कर पुलिस को जगाने का प्रयास किया है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया बेहतर पुलिसिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है.दोनर की घटना का दर्द मृतक के परिजन ही समझ सकते हैं .ऐसे कई परिवार है जिन्होंने पुलिस और भूपेश सरकार की नाकामी के कारण अपनों को खोया है.भाजपा प्रदेश मंत्री ने एक बार फिर जिले में चल रहे नशे के अवैध कारोबार और चाकूबाजी पर रोक लगाने की मांग की है.उन्होने कहा कि आये दिन शहर में चाकूबाजी होते रहती है दो दिन पूर्व भी खोड़ीया तालाब के किनारे एक युवक पर चाकू से हमला किया गया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.आश्चर्य है कि लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भूपेश सरकार और उनकी पुलिस एक्शन क्यों नहीं लेती? प्रदेश में महिलाओ युवतियों सहित सभी वर्ग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है छेडख़ानी, बलात्कार, चोरी, डकैती, जुआ सट्टा, अवैध शराब गांजा, नशीली गोलिया सहित सभी तरह के ग़ैर क़ानूनी कार्य हो रहे हैं सरकार और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई.अब सवाल यह उठता है कि बिना सत्ताधरियों और पुलिस के संरक्षण के यह संभव कैसे है?प्रदेश में ऑनलाइन सट्टा खुलेआम चल रहा है युवा इसमे अपनी संपत्ति और भविष्य बर्बाद कर रहे हैं लेकिन भूपेश सरकार को अपने दिल्ली वाले आकाओ को खुश करने से फुर्सत नहीं है जनता की वर्तमान और भविष्य से उन्हें कोई सरोकार नहीं है.जनता इस निक्क्मी सरकार की हकीकत जान चुकी है .और भविष्य में इसका हिसाब अवश्य करेगी.