महादेव परिवार ने गणेश पंडाल में लगाया रक्तदान शिविर
रक्तदान कर हम किसी की जीवन बचा सकते है - शिवा प्रधान
धमतरी। गणेश समितियां विविध कार्यक्रम आयोजित कर अपनी भक्ति प्रकट कर रहे है। लेकिन इससे हटकर महादेव परिवार रिसाईपारा द्वारा गणेश उत्सव के तहत पंडाल में ही रक्तदान ग्रुप के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां सुभाष चंद्राकर, जितेश गौली, रोहित गौली, सौरभ नागवानी, भास्कर दिवाकर, अर्पित सिंह, दिव्य दुबे, प्राजल यादव, विकास यादव, हुमेन्द्र साहू, रविकांत पांडे, ऋषभ शर्मा, आकाश भोजवानी, तुषार आहूजा, दिव्या, इंद्राणी, सहित अन्य युवाओं ने जरुरतमंदो के लिए रक्तदान किया। महादेव परिवार द्वारा किये गये अनूठे आयोजन की सराहना होने लगी है। रक्तदान ग्रुप के शिवा प्रधान ने बताया कि रक्तदान ग्रुप के माध्यम से युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरुक करने समय समय पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इससे ग्रामीण क्षेत्रो के युवाओं में भी रक्तदान के प्रति जागरुकता बढ़ी है। यही वजह है कि रक्तदान ग्रुप द्वारा क्षेत्रो में आयोजित शिविर में ये युवा भी भाग लेकर रक्तदान करते है। रक्तदान कर हम किसी की जीवन बचा सकते है। इसलिए उन्होंने युवाओं से समय समय पर रक्तदान करने की अपील की है।