कांग्रेस पार्टी के लिये पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करूँगी – कविता योगेश बाबर
धमतरी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के परिपेक्ष्य में मैंने भी विधानसभा हेतु विधायक पद के लिए दावेदारी प्रस्तुत की थी जिसकी प्रक्रिया के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में मैंने अपने नाम से आवेदन प्रस्तुत किया था और मेरे द्वारा अपने शीर्ष नेतृत्व कुमारी शैलजा भूपेश बघेल मुख्यमंत्री एवं दीपक बैज प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष अपनी दावेदारी पेश की थी विगत दिनों कांग्रेस पार्टी द्वारा ओंकार साहू का नाम अधिकृत रूप से जारी किया गया था परंतु विगत दिनों समाचारपत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से यह समाचार भी प्राप्त हो रहा था कि कार्यकर्ताओं एवं जन भावना को देखते हुए प्रत्याशी परिवर्तन भी किया जा सकता है चुकि मैंने नामांकन पत्र प्राप्त कर लिया था जिसे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार की तरह मैंने अपना नामांकन जमा किया था लेकिन आज की तारीख़ में यह स्पष्ट हो गया है कि ओंकार साहू भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार होंगे क्योंकि मैंने अपना नामांकन पत्र दाख़िल कर दिया है जिसमें स्पष्ट रूप से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार लिखकर जमा किया है यहाँ पर मैं स्पष्ट उल्लेख करती हूँ कि मैं कांग्रेस पार्टी की निष्ठावान सिपाही हूँ और कांग्रेस प्रत्याशी व कांग्रेस पार्टी के पक्ष में कार्य करूँगी पार्टी द्वारा व मुख्य मंत्री द्वारा भविष्य में जो भी ज़िम्मेदारी दी जायेगी उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूँगी