Uncategorized
अबेकस की ओपन प्रतियोगिता में ख्वाहिश लालवानी को मिला द्वितीय स्थान
धमतरी- छत्तीसगढ़ स्तरीय अबेकस की ओपन प्रतियोगिता रायपुर में आयोजित की गई। जिसमें राज्य भर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। गणित के सवालों को जल्दी और आसान तरीके से हल करने की प्रतियोगिता में डीपीएस धमतरी की कक्षा 5वीं की छात्रा ख्वाहिश लालवानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन लालवानी की पोती एवं व्यवसायी विनय लालवानी की सुपुत्री हैं ।