भाजपा सरकार आमजनता व जनप्रतिनिधियों के साथ छलावा कर रही है-लेखराम साहू
पूर्व विधायक ने कहा भाजपा सरकार के साल भर के कार्यकाल में नहीं हुआ एक भी प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत ऊपर से आय जाति का थोपा जा रहा काला कानून
कुरूद के पूर्व विधायक लेखराम साहू ने कहा कि जब से भाजपा ने प्रदेश की सत्ता की कमान संभाली है, तब से आम आदमी से लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ छलावा कर रही है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण प्रधानमंत्री आवास योजना है हमेशा से भारतीय जनता पार्टी आवास योजना को लेकर राजनिति कर रही है, केवल और केवल हर गरीब आदमी को आवास देने का ढिंढोरा पीट रही है, लेकिन वास्तविकता कुछ और है, जबसे भाजपा की सरकार सत्ता में बैठी है, तब से एक भी आवास पास होकर नहीं आयी है, जबकि काग्रेस सरकार सत्ता में थी तब एक-दो महीने में आवास पास होकर आता था, और हम सभी भवन अनुज्ञा वितरण करते रहे हैं। जो लोग डेढ़ साल से फार्म भरकर भटकर रहे हैं, वे लोग आवास के लिये राह देख रहें हैं और लोगों के आवेदन को निरस्त कर दिया गया है एवं पुनः आवेदन भरवाकर राजनितिक लाभ लेने का प्रयास कर रहें हैं उसमें आय एवं जाति प्रमाण-पत्र जमा करने का काला कानून लागू कर दिया गया है, यह प्रमाणपत्र बनाने में कितनी परेशानी होती है यह सभी जानतें हैं और कई लोगों का जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पाता इसके पूर्व 8 साल तक आय एवं जाति प्रमाण पत्र संबंधी कोई बंधन नहीं था। अब इसकी जरूरत क्यों पड़ गयी. केवल और केवल आम जनता को परेशान करना एवं आवास के लाभ से वंचित करना ही इनकी मानसिकता है। लेखराम साहू ने आगे कहा कि सरकार की वित्तीय स्थिति इतनी खराब हो गयी है कि जो अप्रैल माह में आने वाला नगरीय निकाय की जनप्रतिनिधियों की निधि को जारी नहीं कर पा रही है, इसके लिये शासन-प्रशासन को पत्र के माध्यम से जानकारी दी जाती रही है, और मांग की जाती रही है. लेकिन शासन-प्रशासन के कान में जूँ तक नहीं रेंग रही है, और निधि को रोक कर रखा गया है।अभी कुछ दिनों पहले कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत 5 करोड़ की विकास कार्य को बिना किसी कारण से निरस्त कर दिया गया जिसमें 40 वार्डों के विकास कार्य सम्मिलित थे, कुछ महत्वपूर्ण कार्य जैसे-नहर बाईपास सम्मिलित था, को निरस्त कर दिया गया और उसके बाद केवल भाजपा पार्षदों के वार्डों के लिये कार्य लगभग 6 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी गयी है जिसके लिये भाजपाईयों ने नगर निगम में फटाका फोड़कर जश्न मनाया नगर निगम के भाजपा के जनप्रतिनिधि जवाब दें कि क्या यही उनका शहर विकास का विजन है. इसी प्रकार कांग्रेस- भाजपा करके शहर का विकास करना चाहतें हैं जबकि हमारे कार्यकाल में कभी-भी कोई भी प्रस्ताव पूरे 40 वार्डों को लेकर प्रेषित किया जाता रहा है हमेंशा 40 वार्डों को विकास की राह पर आगे बढ़ाया गया है जिसका उदाहरण सभी जनता है.कांग्रेस सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी जिला के विभिन्न समाजों को समाज कल्याण हेतु राशि आबंटित किया था जो राशि जिला कार्यालय को प्राप्त हो गया था उस पर भी राजनिति करते हुए रोक लगा दिया गया।