नारी सशक्तिकरण और स्वावलंबन को प्रेरित करने महिला समाज द्वारा किया गया महिलाओ का सम्मान
नारी सशक्तिकरण और स्वावलंबन को प्रेरित करने के लिए महिलाओं को सम्मानित करने हेतु स्व. जया बेन दोशी द्वारा संस्थापित स्वयं सेवी संस्था “महिला समाज” जो विगत कई वर्षों से सेवा कार्यों की ओर अग्रसर हैं। इस संस्था की तरफ से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष गरिमामय कार्यक्रम गुरुद्वारा के पास महिला समाज भवन में आयोजित किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम मॆं “आशा” गौ सेवा समिति की एक कर्मठ और निःस्वार्थ भावी गोदावरी बहन और उनकी सहयोगी बहनों का असहाय, निर्बल, परित्यक्ता गौ माताओं की सेवा कार्य हेतू श्रीफल और गुलाब के पौधे देकर सम्मानित किया गया। गोदावरी बहन ने अपने सेवा कार्य की विस्तृत जानकारी व अनुभव सांझा किए।इसी कड़ी में धमतरी शहर के लिए एक मिसाल, एक संयुक्त ‘मल्ला’ परिवार की पांच बहुओं श्रीमती सरिता , राखी , वैशाली , पूनम ,एवं सोनाली का सम्मान किया गया। आज के आधुनिक समय और एकल परिवार के चलन में यें संयुक्त परिवार एकता,आपसी समन्वयता और सहयोग की अद्भुत मिसाल हैं।इन बहनों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए यह बताया कि किस तरह पांच बेटे, पांच बहुएं और सबके पुत्र और पुत्रियां एक ही छत के नीचे सप्रेम रहते हैं,और एक ही चुल्हा जलता हैं अभी भी।
इस अवसर पर श्रीमती प्रभा रावत और श्रीमती राजुला शाह की विवाह की 50वीं वर्षगांठ मनाई गई। साथ ही संस्था की सभी सदस्यों और कर्मचारी सदस्यों का भी श्रीफल देकर सम्मान किया गया और मनोरंजक गेम्स खिलाए गयें।इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष सुषमा नंदा ,प्रभा रावत ,राजुला शाह ,हेमलता हिशीकर ,नलिनी सोनी ,कंचन लूंकड ,नीलू लुनावत ,संतोष मिन्नी ,सरिता दोशी ,शकुंतला साहू ,कनक शाह ,मोना शाह ,प्रिया आठवानी स्वाति बल्लाल एवं मीनल गोलछा उपस्थित थी।