होली पर्व को ले कुरूद थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। कुरूद नगर सहित क्षेत्र भर में होली का त्योहार शांति और सदभाव के साथ मनाएं जाने को लेकर कुरूद पुलिस थाने में नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर जनपद अध्यक्ष शारदा साहू नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मूलचंद सिन्हा मुस्लिम समाज के प्रमुख अयूब खान की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें रसायनयुक्त और त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले रंगो को प्रतिबंधित करने, नगर में शांति बनाए रखने आचार संहिता से लेकर अन्य नियमो की मुनादी कराने और नशे के खिलाफ मुहिम चलाने की बात कही। तेज रफ्तार बाइक चलाना और प्रतिबंधित कोनफोडू हॉर्न तथा फटफट की तेज आवाज वाले साइलेंसर चालक पर अंकुश लगाने की भी चर्चा हुई। विद्युत तार के ऊपर होलिका दहन न करने, रंग गुलाल एक दूसरे को तिलक लगाना तथा सुखा होली खेलने की अपील की गई। शांति समिति की बैठक में लोगो ने अशांति का प्रमुख कारण नशापन को बता नगरजनो को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया। जिस पर कुरूद थाना प्रभारी ने पुलिस पेट्रोलिंग पर बल देते हुए कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा पार्सल रोशन जांगड़े मुस्लिम समाज के सदर अयूब खान महबूब खान सैफ खान जमील खान मनोज अग्रवाल कुरूद एसडीएम दीनदयाल मंडली तहसीलदार मनोज भारद्वाज, दुर्गा साहू टी आई अरुण साहू, नप राजस्व उपनिरीक्षक गोपाल सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।